धनबाद स्टेशन पर छोड़कर चली गई माँ : CWC ने पहल की और दोनों मासूमों को मिलाया अपने परिवार से
1 min read
मिरर मीडिया : CWC की सराहनीय पहल और कोशिश ने दो मासूम बच्चों को अपने परिवार से मिला दिया है। हालांकि परिवार अब भी अधूरा है। दरअसल धनबाद स्टेशन पर इन मासूमों को इसकी मां छोड़कर चली गई थी। जिसकी तलाश अब भी जारी है।
सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने खेलारी पुलिस के इंस्पेक्टर से इस मामले में अनुसंधान करने का निर्देश दिया है।
इस दोनों मासूम भाई बहनों की उम्र 4 व 5 साल है स्टेशन पर बिलख रहे थे। RPF ने RLY चाइल्ड लाइन को सौंपा था। जिसके बाद सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने बेंच की सहमति से इस मामले पर काम किया। और बच्चें अपने परिवार से मिल पाए।
मां धनबाद स्टेशन में छोड़कर चली गई के अलावा फिलहाल बच्चे कुछ भी बता पाने में असमर्थता जता रहें हैं। वहीं जाते जाते 60 रुपया दे गई। जानकारी के अनुसार बच्चों के पिता सामू उरांव का पहले ही बीमारी से निधन हो चुका है। मां भी शराब पीती हैं। CWC ने बच्चों को विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित किया था।
हालांकि बच्चों के तुतलाते शब्दों को सहारा बनाकर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने लातेहार, बालूमाथ, खेलारी में बच्चों के जाननेवालों की तलाश शुरू कराई। खेलारी स्थित मानकी कोलियरी क्षेत्र से बच्चों के दादा, दादा के भाई, बालूमाथ से मौसी, राय बाजार से रिश्ते के चाचा सभी आज धनबाद पहुंचे।
DCPO, रांची ने भी सामाजिक अन्वेषण कराया। बाद में आज सभी की मौजूदगी में बच्चों को दादा के हवाले किया गया। मौसी को देखकर बच्चे फूट फूट कर रोने लगे।