धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के वर्चस्व की लड़ाई में फिर चली गोली : एक की मौत की खबर
1 min read
मिरर मीडिया : एक बार फिर से अवैध कोयला कारोबार के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। दो गुटों में फिर मारपीट की गई। बता दे कि घटना धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र सीजुआ 10 नंबर सकलदेव सिंह चौक के पास की है।
खबर के मुताबिक अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और मामला इतना बढ़ गया कि गोली तक चल गई। वहीं इस दौरान करीब 15 राउंड फायरिंग की सूचना है।
बताया जाता है कि इसमें एक साहिल खान नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। सूत्रों की माने तो गोली लगने के बाद साहिल खान को निचितपुर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिजुवा कतरास सड़क को जाम कर दिया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जबकि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की भी खबर है। इधर, घटना के बाद जोगता सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. मौके से कई खोखा भी बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. और लोगों को समझ कर जाम को हटाने का प्रयास कर रही है.जीन दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई गोली उन्ही के द्वारा चलाई है।हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
.