HomeELECTIONरामगढ़ उपचुनाव - मतदान को लेकर अधिसूचना 31 जनवरी को होगी जारी...

रामगढ़ उपचुनाव – मतदान को लेकर अधिसूचना 31 जनवरी को होगी जारी : लगेगा आदर्श चुनाव आचार संहिता

मिरर मीडिया : रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। 27 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर अधिसूचना 31 जनवरी को जारी होगी। वहीं 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नामांकन होगा।  8 फरवरी को स्कूटनी,10 फरवरी तक नाम वापसी की जा सकेगी। और अंत में 27 फरवरी को मतदान एवं 2 मार्च को  मतगणना होगी।

रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए  करीब 3.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में पिछले साल दिसंबर में 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद ममता देवी की सदस्यता निरस्त कर दी गई। अब उनकी सदस्यता जाने के बाद सीट खाली है। ऐसे में उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पैतृक गांव नेम्रा भी रामगढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है। रामगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 3,34,167 है, जिनमें से 1,72,923 पुरुष एवं 1,61,244 महिला मतदाता हैं। उपचुनावों में यहां कुल 405 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि रामगढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता 31 जनवरी से लागू होगा जब यहां चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular