HomeUncategorizedवर्कर्स कॉलेज में सांप्रदायिक सद्भावना के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों...

वर्कर्स कॉलेज में सांप्रदायिक सद्भावना के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जमशेडपुर।वर्कर्स महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा 19 नवंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह के अंतिम दिन झंडा दिवस के रूप में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, देश-भक्ति गीत और निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह प्रत्येक वर्ष 19 से 25 नवंबर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस मौक पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संप्रदाय सद्भाव के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम को मानती है, यहां सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। ईद और दीवाली बहुत ही खुशी के साथ मिलकर मनाई जाती है। कार्यक्रम के पदाधिकारी अरविंद कुमार ने सभी श्रोताओं का परिचय कराया एवं राष्ट्रीय सदभाव अभियान सप्ताह में खुले दान देने की अपील की और बताया कि यह पैसा भारत सरकार को भेजा जाएगा, जिसे उन अनाथ बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिनके माता-पिता किसी दुर्घटना में या किसी सांप्रदायिक हिंसा के शिकार होकर कालकवलित हो गए हैं। इस अवसर पर इतिहास विभाग की डॉ. पुष्पा तिवारी, उर्दू विभाग के जावेद इक़बाल, ने अपने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम की अधिकारी प्रोफेसर पुष्पा सालो लिंडा ने सभी प्राध्यापकों, निर्णायकों, विद्यार्थियों एवं छात्र संघ के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

वर्कर्स महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा 19 नवंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह के अंतिम दिन झंडा दिवस के रूप में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, देश-भक्ति गीत और निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह प्रत्येक वर्ष 19 से 25 नवंबर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस मौक पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Most Popular