राजभवन के आदेश पर बीबीएमकेयू के कुलपति की वित्तीय शक्तियां हुई जब्त, पत्र पहुंचते ही विश्वविद्यालय में मची खलबली
1 min read
मिरर मीडिया : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में विवादो का दौर जारी है।बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर शाम विश्वविद्यालय में राजभवन का पत्र पहुंचते ही खलबली मच गई। चर्चा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शुकदेव भोई की वित्तीय शक्तियां वापस ले ली गई है।
सूत्रों के अनुसार राजभावन ने यह कार्यवाही कुलपति द्वारा कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति में राजभवन से निर्देश नहीं लेने को लेकर की है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कुलपति के खिलाफ़ आवास भत्ता, प्राचार्य और विभागाध्यक्षों की ट्रांसफर –पोस्टिंग, विश्वविद्यालय के कैंटीन व अन्य मामलों को लेकर गंभीर आरोप लगे थे।
बता दें कि मामला राजभवन पहुंचने पर उनसे इन सभी मामलों में जवाब तलब करने को कहा गया था। राज्यपाल के ओएसडी न्यायिक मुकेश चंद्र नारायण ने कुलपति से पूरे मामले में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था साथ ही आरोपों से जुड़े दस्तावेज भी साक्ष्य के तौर पर रिपोर्ट के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया था पर कुलपति द्वारा इन आरोपों पर कोई जवाब नही देने के कारण अब राजभवन द्वारा उनकी वित्तीय शक्तियां वापस ले ली गई है ।