Homeधनबादआपकी सरकार - आपके द्वार : द्वितीय चरण के अंतिम दिन में...

आपकी सरकार – आपके द्वार : द्वितीय चरण के अंतिम दिन में 3595 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

कार्यक्रम के दोनों चरणों में 69383 आवेदन हुए निष्पादित

मिरर मीडिया : दोनों चरणों में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 4136, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल के 2786, सर्वजन पेंशन योजना के 2688, नए ग्रीन राशन कार्ड के 1940, प्रमाण पत्र के 1854, मनरेगा जॉब कार्ड के 1645, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1292 सहित अन्य योजनाओं के 69383 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के दस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व दो नगर निकाय के वार्ड में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतिम दिन 11250 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 3595 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

वहीं योजना के दोनों चरणों में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 4136, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल के 2786, सर्वजन पेंशन योजना के 2688, नए ग्रीन राशन कार्ड के 1940, प्रमाण पत्र के 1854, मनरेगा जॉब कार्ड के 1645, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1292 सहित अन्य योजनाओं के 69383 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।

आज प्राप्त आवेदनों की संख्या

गोविंदपुर प्रखंड में 2016, कलियासोल 532, बाघमारा 2622, निरसा 1640, एगारकुंड 1368, पूर्वी टुंडी 1272, धनबाद 715 व धनबाद नगर निगम में 1085 आवेदन प्राप्त हुए।

आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या

गोविंदपुर प्रखंड में 61, कलियासोल 10, बाघमारा 1626, निरसा 254, एगारकुंड 749, पूर्वी टुंडी 82, धनबाद 638 व धनबाद नगर निगम में 175 आवेदनों का निष्पादन हुआ।

आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या

नए ग्रीन राशन कार्ड के 823, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1611, सीएमईजीपी के 2, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 341, सर्वजन पेंशन योजना के 360, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 237, मनरेगा जॉब कार्ड 131, 15वें वित्त आयोग 49, धोती – साड़ी – लूंगी 2048, कंबल 831, किसान क्रेडिट कार्ड 19, भू लगान रसीद के 154, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 46, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 374, फूलो झानो योजना के 47, प्रमाण पत्रों के लिए 223, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 69 तथा अन्य 3885 आवेदन प्राप्त हुए।

आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या

ग्रीन राशन कार्ड के 159, सावित्रीबाई फुले योजना 201, मुख्यमंत्री पशुधन 4, सर्वजन पेंशन योजना के 68, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 28, मनरेगा जॉब कार्ड के 117, 15 वें वित्त 2, धोती – साड़ी – लूंगी के 916, कंबल 831, केसीसी 3, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 38, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 255, प्रमाण पत्र के 167 व 806 अन्य आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह आज निरसा के उपचुरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र का वितरण किया

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more