चरमराई कानून व्यवस्था के ख़िलाफ भाजपा एवं जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
1 min read
धनबाद विधायक राज़ सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
सत्ता दल के ख़िलाफ विपक्ष का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
मिरर मीडिया : गिरती विधि व्यवस्था को लेकर विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी है इस दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद है एवं हेमंत सरकार हाय हाय के नारे भी लगाए जा रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ व्यवसायियों में भी गिरती कानून व्यवस्था को लेकर रोष है जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में भी रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम जारी है।
बता दें कि यह धरना लगातार, शहर में हो रहे अपराधीक गतिविधि, धमकी और हत्या के खिलाफ किया जा रहा है। विधायक राज सिन्हा ने पुलिस प्रशासन एवं राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है वही व्यवसायियों में भी लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर रोष है