Homeधनबादधरने पर बैठी पोषण सखियां : बकाया मानदेय एंव चयन मुक्त पत्र...

धरने पर बैठी पोषण सखियां : बकाया मानदेय एंव चयन मुक्त पत्र वापसी की मांग को लेकर जारी है पोषण सखीयों का प्रदर्शन

मिरर मीडिया : फूल नहीं नारी हैं हम, औरत नहीं चिंगारी है हम जैसे नारों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर धरने पर बैठी पोषण सखियों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन कर बकाया मानदेय की मांग की जा रही है।  झारखंड राज्य आंगनवाड़ी एकीकृत पोषणसखी के बैनर तले चयन मुक्त पत्र वापस लेने एवं 12 माह का बकाया मानदेय भुगतान करने हेतु दो दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया जा रहा है। वही इस दौरान पोषण सखी हाथों में तख्तियां लिए जमकर नारे लगा रही हैं।

धरने पर बैठी पोषण सखी ने बताया कि बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर फरवरी से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी नतीजा नहीं निकाला गया है। साथ ही चयन मुक्त पत्र को वापस लेने की मांग की जा रही है। साथ ही कहा कि हम आज की नारी है। लड़ना भी जानते हैं और हक लेना भी जानते हैं। हक लिए बिना यहां से वापस नहीं जाएंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular