बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चुने गए प्रमोद गोयल : महासचिव बने लोकेश अग्रवाल : समस्या का निराकरण और बेहतर कार्य के लिए लिया संकल्प

मिरर मीडिया : प्रभात सरोलिया की अध्यक्षता में रविवार को बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की आम सभा संपन्न हुई। वहीं सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के बाद प्रमोद गोयल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि लोकेश अग्रवाल महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में संदीप मुखर्जी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

निर्वाचित किये जाने के बाद अध्यक्ष ने बेहतरी के लिए गए संकल्प के अनुसार

1 नगर निगम के तानाशाही फरमान और जन आकांक्षाओं के विपरीत कार्यशैली का प्रबल विरोध और गंभीर आंदोलन

2 बैंक मोड़ क्षेत्र में महिलाओं और कर्मियों के लिए सभी मार्केट के पास शौचालय की व्यवस्था हो वो चाहे वो निगम करे पीपीपी मोड में बने या फिर निजी धन संग्रह से बने इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा

3 बैंक मोड़ क्षेत्र में बिजली के तारों के जंजाल एवं अर्धनिर्मित नालियां जो कि जानलेवा साबित हो रही है उसका निराकरण

जबकि सचिव के द्वारा लिए गए संकल्प के अनुसार

1 बैंक मोड़ चैम्बर को और अधिक मजबूत करने हेतु ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को जोड़ना

2बैंक मोड़ की जाम और पार्किंग हेतु गंभीर चिंतन और प्रयास

3 बिना भय और प्रताड़ना के व्यवसाय का संचालन

4 बैंक मोड़ के बाजार में ग्राहकों को और ज्यादा सुविधा प्रदान कर एक अच्छे व्यापार स्थल की ओर ले जाना

बता दें कि आम सभा में संदीप मुखर्जी और बंटी चक्रवर्ती ने अंकेछित आय व्यय का ब्योरा दिया गया। तत्पश्चात उपस्थित गणमान्य ने अपने सुझाव और विचार दिए। चैम्बर में चुनाव पदाधिकारी सीए आरबी गोयल, सीए अनिल मुकीम, संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल की देखरेख में विधिवत हुआ।

इस दौरान अध्यक्ष के लिए सिर्फ प्रमोद गोयल के नाम का प्रस्ताव आया जिसका सुदर्शन जोशी और बजरंग अग्रवाल ने समर्थन किया। जबकि सचिव के लिए भी लोकेश अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव आया जिसका डॉ अनिल बरनवाल और  सुरेंद्र अरोरा ने समर्थन किया।

गौरतलब है कि आम सभा में करीब 270 सदस्यों की उपस्थिति रही। राजीव शर्मा, सुदर्शन जोशी, छबि नारंग, बजरंग अग्रवाल, बिनोद पसारी, विनय मिश्रा, जितेंद्र सोनी, निर्मल पोद्दार, प्रवीण पसारी, जावेद खान, राजेश टंडन, शक्ति प्रसाद, नारायण मोदी, सुशील सांवरिया, सुशील नरनोली, नितिन पटेल, विकाश पटवारी, राजू सेठिया, उदय प्रताप सिंह, प्रभात वर्मा, बलबीर सिंह, राजपाल, अमित जैन, कृष्णा खेतान, विकी कथूरिया, संजय अग्रवाल, श्रवण सिंह, अनुराग मोर, मो आफताब, अनिल, रोहित, लोखमानिया, शाहिद, परवेज, असलम, अयूब सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles