गोल्फ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू : रिहर्सल परेड में शामिल हुए उपायुक्त, एसएसपी, डीडीसी

मिरर मीडिया : गणतंत्र दिवस को लेकर गोल्फ ग्राउंड में जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत मंगलवार को पुलिस जवानों तथा एनसीसी कैडेट ने रिहर्सल करते हुए परेड किया। परेड की सारी व्यवस्था वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार की देख-रेख में हो रहा है।

रिहर्सल परेड में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह सहित जिले के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रगान को लेकर थोड़ी और बेहतर करने के संदेश दिए।

वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने भी परेड कर रहे जवानों को आत्मविश्वास बनाए रखने की बातें करें। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्लाटून के परेड का भी निरीक्षण किया गया है

बता दें की जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जा रहा है। परेड में कोलफील्ड स्कूल की बैंड पार्टी, डीएपी के 2 प्लाटुन, जैप का एक प्लाटुन, एनसीसी का एक प्लाटुन, आरपीएसएफ का एक प्लाटुन, भारतीय स्काउट एवं गाइड का एक प्लाटुन, सीआईएसफ धनबाद के दो प्लाटुन, सीआरपीएफ का एक प्लाटुन और होमगार्ड का एक प्लाटुन शामिल हों रहे हैं।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles