इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 1 से 8 अगस्त तक, सेंटर में निषेधाज्ञा लागू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
1 min read
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कंपार्टमेंटल सेकेंडरी इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अगस्त से होगा। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की कंपार्टमेंटल परीक्षा 8 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट धालभूमगढ़ ने नोटिस जारी किया है। परीक्षा सेंटर में धारा-144 लागू कर दिया है। बता दें कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल और किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान किताब, नोट्स, चीट, हथियार, चाकू, अग्निशामक वस्तु और कोई भी वस्तु जिससे किसी को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ऐसी चीजों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही 5 लोगों के एक साथ जमा होने, स्पीच, स्लोगन पढ़ने, लाउडस्पीकर, पटाखे जलाने पर मनाही होगी। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पीयूष सिंहा ने लेटर जारी करते हुए जानकारी दी है कि यह सारे प्रतिबंध परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर में लागू रहेंगे। 1 अगस्त सुबह 6 बजे से 8 अगस्त शाम 8 बजे तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी।