HomeDhanbadRailwayRailway News: धनबाद-कोयम्बतूर स्पेशल का हजारीबाग रोड स्टेशन पर होगा ठहराव

Railway News: धनबाद-कोयम्बतूर स्पेशल का हजारीबाग रोड स्टेशन पर होगा ठहराव

मिरर मीडिया, संवाददाता धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद और कोयम्बतूर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03325/03326 धनबाद-कोयम्बतूर-धनबाद स्पेशल का अब हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी ठहराव होगा।इस व्यवस्था के तहत, 4 सितंबर 2024 से गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयम्बतूर स्पेशल हजारीबाग रोड स्टेशन पर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी और 11:22 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, 7 सितंबर 2024 से गाड़ी संख्या 03326 कोयम्बतूर-धनबाद स्पेशल दोपहर 14:58 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी और 15:00 बजे आगे के लिए रवाना होगी।

रेलवे प्रशासन ने इस नए ठहराव की घोषणा कर यात्रियों की यात्रा को और भी सुगम बनाने का प्रयास किया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular