मिरर मीडिया, संवाददाता धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद और कोयम्बतूर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03325/03326 धनबाद-कोयम्बतूर-धनबाद स्पेशल का अब हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी ठहराव होगा।इस व्यवस्था के तहत, 4 सितंबर 2024 से गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयम्बतूर स्पेशल हजारीबाग रोड स्टेशन पर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी और 11:22 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, 7 सितंबर 2024 से गाड़ी संख्या 03326 कोयम्बतूर-धनबाद स्पेशल दोपहर 14:58 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी और 15:00 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने इस नए ठहराव की घोषणा कर यात्रियों की यात्रा को और भी सुगम बनाने का प्रयास किया है।