HomeधनबादDhanbadएसडीओ ने की प्री-रिवीजन एवं मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-...

एसडीओ ने की प्री-रिवीजन एवं मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 को लेकर बैठक

मिरर मीडिया : ईआरओ – 40 – धनबाद विधानसभा क्षेत्र – सह – अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्री-रिवीजन एवं मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर बैठक की गई।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने घर-घर सत्यापन (21 जुलाई से 21 अगस्त) कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने में गति लाने, सभी घरों में स्टीकर लगाकर सत्यापन करने, जो भी घर किसी कारणवश छूट जाते हैं तो वैसे घरों की एक अलग सूची तैयार कर पुनः जाकर सत्यापन करने तथा इस दौरान अहर्ता रखनेवाले पात्र नागरिकों का प्रपत्र भरकर ऑनलाइन इंट्री कराने का निर्देश दिया।

साथ ही छूटे हुए मतदाताओं व नये युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने, मतदाताओं के नाम, पता आदि का संसोधन एप के माध्यम से करने का निर्देश दिया। साथ ही ब्लैक एंड वाइट फोटो लगे एवं ब्लर किस्म वाले मतदाता पत्रों की पहचान कर उनसे प्रपत्र 8 भरवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सुपरवाइजरों को सत्यापन करने को कहा। वहीं 100 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों के सत्यापन हेतु सभी एईआरओ को निर्देशित किया।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद ज्ञानेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी धनबाद प्रशांत कुमार लायक, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, सभी सुपरवाइजर, साजल मंडल, सादिक आलम व अन्य लोग उपस्थित थे

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular