Homeधनबादजमीन धंसने से टेढ़ा हो गया अलकडीहा ओपी क्षेत्र में स्थित शिवमंदिर

जमीन धंसने से टेढ़ा हो गया अलकडीहा ओपी क्षेत्र में स्थित शिवमंदिर

मिरर मीडिया : कापासारा में जमीन धंसने के बाद धनबाद के बलियापुर प्रखंड स्थित अलकडीहा ओपी क्षेत्र में पहाड़ीगोड़ा सेंट्रल सुरुंगा शिवमंदिर के पास जमीन धंसने से इलाके में दरार पड़ चुकी है। बताया जाता है कि अवैध खनन की वजह से तड़के भूधंसान की घटना घटी। इसकी जद में आकर स्थानीय शिव मंदिर लगभग तीन फीट धंस चुका है। आसपास के क्षेत्र में जमीन में लगभग दस फीट के दायरे में दरारें पड़ गई हैं।

हालांकि अवैध खनन से लगातार जमीन धंसने का मामला सामने आ रहा है और हादसे हो रहें है। वहीं मंदिर का तिरछा हो जाना अवैध खनन होने के कारण से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल तो ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

सूत्रों कि माने तो धंसान क्षेत्र के पास ही करीब 20-25 परिवार रहते हैं। सूचना मिलने पर जीनागोड़ा कोलियरी के कुछ लोग सुबह घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन धड़ल्‍ले से किया जाता है। अवैध खनन की वजह से जमीन बिल्‍कुल खोखली हाे चुकी है। बताया जाता है कि यही भूधंसान का कारण बनी। अवैध खदान में चाल गिरने से कई लोगों से दबने की भी चर्चा है, लेकिन एनटीएसटी परियोजना के पीओ एसके सिन्हा ने अवैध खनन में किसे के दबने की आशंका से इन्‍कार किया है। उन्‍होंने कहा कि मंदिर जरूर धंसा है, लेकिन किसी की जान नहीं गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular