Coal Dump में हुई झड़प की शिकायत लेकर गए था पुत्र, पुलिस ने पकड़ा, बोले SSP निर्दोष पर नहीं होगी कार्रवाई

0
165
Coal Dump
#मनोज के माता-पिता

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Coal Dump: बाघमारा के मोदीडीह कोल डंप में हुई झड़प में घायल डंप में कार्यरत मुंशी को जोगता थाना प्रभारी द्वारा पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए, शनिवार को परिजन एसएसपी से गुहार लगाने कार्यालय पहुंचे। जहां मीडिया से वार्ता के दौरान मनोज के माता और पिता ने बताया कि उनके पुत्र मनोज कुमार को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। विधायक के समर्थकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत लेकर वह थाना प्रभारी गया लेकिन थाना प्रभारी ने उसे ही हिरासत में ले लिया है अब SSP से न्याय की गुहार लगाने आए हैं।

#Video

Coal Dump: मामले पर SSP एचपी जनार्दन ने बताया:

Coal Dump

किसी हालत में निर्दोष पर कार्रवाई नहीं की जाएगी कई लोग मुंह बांधे हुए पुलिस पर पत्थर बाजी कर रहे थे बिना सबूत पर किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here