डिजिटल डेस्क । धनबाद : Coal Dump: बाघमारा के मोदीडीह कोल डंप में हुई झड़प में घायल डंप में कार्यरत मुंशी को जोगता थाना प्रभारी द्वारा पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए, शनिवार को परिजन एसएसपी से गुहार लगाने कार्यालय पहुंचे। जहां मीडिया से वार्ता के दौरान मनोज के माता और पिता ने बताया कि उनके पुत्र मनोज कुमार को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। विधायक के समर्थकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत लेकर वह थाना प्रभारी गया लेकिन थाना प्रभारी ने उसे ही हिरासत में ले लिया है अब SSP से न्याय की गुहार लगाने आए हैं।
Table of Contents
Coal Dump: मामले पर SSP एचपी जनार्दन ने बताया:

किसी हालत में निर्दोष पर कार्रवाई नहीं की जाएगी कई लोग मुंह बांधे हुए पुलिस पर पत्थर बाजी कर रहे थे बिना सबूत पर किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
- चिटाही के ग्रामीणों के पक्ष में उतरे झामुमो नेता, धरना स्थल पर किया प्रदर्शन,ढुलू महतो पर जमकर निकाली भड़ास
- लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित : 14 से 20 मार्च तक दिया जाएगा प्रशिक्षण
- सावधान: क्या आपके खाद्य पदार्थों में हो रही है मिलावट, फूड सेफ्टी अधिकारी के नही होने से जांच प्रभावित
- नीरव मोदी को लंदन HC से बड़ा झटका, BOI को 66 करोड़ रुपये वापस लौटाने के दिए निर्देश