Homeराज्यJamshedpur News1जुलाई से प्लास्टिक की बनी इन चीज़ों पर रहेगा प्रतिबंध, विकल्प के...

1जुलाई से प्लास्टिक की बनी इन चीज़ों पर रहेगा प्रतिबंध, विकल्प के इस्तेमाल का सुझाव

जमशेदपुर : भारत सरकार के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से बने पदार्थ को प्रतिबंधित करने की मुहिम को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा शहर के होटल एसोसिएशन और टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मगंलवार को बैठक की गई। इसमें प्लास्टिक से हो रहे नुकसान और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के नियमों और ऑन साइट कम्पोस्टिंग के विधि को साझा किया गया। प्लास्टिक अप्सिस्ट प्रबंधन (संशोधन) अधिनियम 2021 के नियमों के मद्देनजर एक जुलाई से इन प्लास्टिक से बनी सामग्री को प्रतिबंधित किया जा रहा है।

  1. प्लास्टिक के छड़ी के साथ कान के कालिया
  2. गुब्बारे के लिए प्लास्टिक की स्टिक, हैंडल से बना बैग
  3. प्लास्टिक के झंडे
  4. कैंडी, आईसक्रीम, मिठाई के डब्बे
  5. थर्मोकोल के बनी सामग्री
  6. निमंत्रण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक
  7. स्ट्रा, स्टिकर,प्लेट,कप

  8. आज के बैठक में होटल एसोसिएशन को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और इसके जगह इनके वैकल्पिक पदार्थो का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया। वही दूसरी तरफ ऑन साइट कम्पोस्टिंग के बारे में चर्चा की गई, जिसमे बताया गया कि 100 किलो या उससे अधिक कूडा उत्पन्न करने वाले प्रतिष्ठान को अपने परिसर में ही गीला कचड़ा से खाद या बायो गैस बनाना है, गीला कचड़ा से खाद बनाने की विधि को भी साझा की गई। इसके मद्देनजर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने स्वयं होटल एसोसिएशन के सदस्यों से बात चीत की और उनसे आग्रह किया कि अक्षेस के क्षेत्रांगत सभी होटल शहर को कूड़ा रहित और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने में अक्षेष की सहायत करे। मौके पर नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, रवि भारती,टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से मुख्य प्रबंधक जॉन, वरीय प्रबंधक ईश्वर राव, स्वच्छता विशेषज्ञ सौरभ कुमार, अभिलाषा मौजूद थे।

Most Popular