IIT ISM के क्वाटर के बाथरूम में गमछे से लटकता मिला युवक का शव : बिहार का रहने वाला युवक जूनियर असिस्टेंट के पद पर था कार्यरत
1 min read
मिरर मीडिया : एशिया के सबसे बड़े संस्थान आईएसएम में एक बार फिर आत्महत्या का एक मामला सामने आया है जहां दीपक कुमार नाम का एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। युवक का शव आईएसएम टाइप 2 क्वाटर के बाथरूम में गमछा के सहारे झूलता हुआ मिला। बता दें कि मृतक बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक की कुछ दिन पूर्व ही शादी तय हुई थी जो आगामी 26 तारीख को होना था। घर में किसी बात को लेकर परिवार से बकझक हुई थी।

वही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है। इस दौरान सूचना के बाद आईएसएम के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे घटना की जांच में लगे हैं। मृतक आईएसएम में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे।
वही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच उपरांत पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है। घटना के बाद परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े संस्थान में ये दूसरी घटना है। पिछले दिनों अंबर हॉस्टल में एक छात्र द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई थी।