Homeराज्यJamshedpur Newsसदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त, ईएनटी व चर्म रोग के...

सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त, ईएनटी व चर्म रोग के चिकित्सक मिले अनुपस्थित, शो-कॉज के निर्देश

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने इमरजेंसी, ओपीडी, टीबी वार्ड, आईसीयू, प्रसव कक्ष, ईसीजी, शल्य कक्ष, विशेष नवजात केयर यूनिट, बाह्य चिकित्सा सेवा कक्ष, दवाखाना, रक्त संग्रह कक्ष, कैंटीन समेत विभिन्न चिकित्सकों के चैंबर का निरीक्षण कर उनकी उपस्थिति की जांच की। इस दौरान ईएनटी व चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अनुपस्थित पाये गए। जिसको लेकर सिविल सर्जन को मौके पर उक्त दोनों चिकित्सकों को शो-कॉज करने का निदेश दिया गया। वहीं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर उन्होने संतुष्टि जाहिर की तथा मरीजों के उचित देखभाल को लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला उपायुक्त द्वारा महिला वार्ड के निरीक्षण के क्रम में इलाजरत कुपोषित बच्चे की स्थिति को देखकर बच्चे व उसकी माता दोनों का बेहतर इलाज व समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए। बिजली समस्या को लेकर अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद पाये जाने पर उन्होने कारण पृच्छा की जिसपर सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी गई कि वायरिंग काफी पुराना होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है, नए सिरे से वायरिंग के लिए राज्य मुख्यालय से पत्राचार करते हुए प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा । साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर मौके पर उन्होने सिविल सर्जन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा चिकित्सकों की कमी पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अब किसी तरह से फंड की कमी नहीं है, सिविल सर्जन को बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के लिए प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, मेरिट के मुताबिक सभी प्रस्तावों को जल्द मंजूरी दी जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में और बेहतर करने को लेकर उन्होने कहा कि हमें आशावादी रहना चाहिए, सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है, आवश्यकता व परिस्थितियों के मुताबिक सुधार कार्य जारी रहेगा, जल्द ही अपेक्षित प्रगति भी आप सभी देखेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में चुनौतियां कई हैं लेकिन इन चुनौतियों के बीच ही हमें काम भी करना है, जहां कहीं कमी दिख रही उसे जल्द दूर करने का प्रयास जिला प्रशासन का रहेगा।

Most Popular