Homeधनबादसावन की अंतिम साेमवारी पर धनबाद में संसार परिवार निकालेगी 40 KM...

सावन की अंतिम साेमवारी पर धनबाद में संसार परिवार निकालेगी 40 KM की डाक बम यात्रा

सुबह 6 बजे तेलमच्चाें दामोदर नदी से जल लेकर दाेपहर 12 बजे भुईफाेड़ मंदिर पहुंचेंगे 500 शिव भक्त

मिरर मीडिया : धनबाद संसार परिवार कि ओर से सावन की अंतिम साेमवारी काे यादगार बनाने के लिए 8 अगस्त काे तेलमच्चाें पुल से भुईफाेड़ मंदिर तक डाक बम यात्रा का अयाेजन किया जाएगा जो। आपको बता दें की 40 किलाेमीटर की इस यात्रा में 500 शिव भक्त शामिल हाेंगे।

संसार परिवार के मेजर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ अनोखे अंदाज में खुले खेत मे खाट पर बैठ संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डाक बम यात्रा 8 अगस्त काे सुबह 6 बजे तेलमचो नदी से शुरू हाेगी। जिसमे 500 श्रद्धालु अलग-अलग वाहनाें से तेलमच्चाें पहुंचेंगे। वहां दामाेदर नदी से जल लेकर सभी श्रद्धालु डाक बम के रूप में पैदल दाैड़ते हुए भुईफाेड़ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जगह-जगह हाेगा स्वागत यात्रा में शामिल शिव भक्ताें का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। महुदा बाजार, कपुरिया माेड़, पुटकी बाजार, करकेंद, केंदुआ, मटकुरिया, बैंकमाेड़, हीरापुर, सरायढ़ेला में श्रद्धालुओ के स्वागत का इंतजाम किया गया है। सभी स्थानाें पर स्टाॅल बनाया जाएगा। जहां पानी,शर्बत की व्यवस्था हाेगी।

संसार परिवार के सदस्य इस यात्रा के साथ-साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि स्टील गेट स्थित शिव मंदिर से महिलाओ का जत्था इस यात्रा में शामिल हाेगा। 200 महिलाएं कलश लेकर यात्रा में शामिल होंगी औरर पैदल चल कर भुईफाेड़ मंदिर पहुंचेगी, जहां सभी श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। ढांगी पहाड़ी पर भंडार डाक बम यात्रा के संपन्न हाेने के बाद शमंदिर के समीप स्थित ढांगी पहाड़ी पर भव्य भंडारे का भी आयाेजन किया गया है,जहां यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओ के लिए प्रसाद का इंतजाम किया गया है। शिव भक्ताें काे प्रसाद के रूप में दाल चावल पुरी,सब्जी, बुंदिया, दुध, दही की व्यवस्था की गई है। मेजर सिंह ने सभी शिव भक्तों से इस यात्रा में शामिल हाेने और इसे सफल बनाने की अपील की है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular