नगर निगम ने शुरू की नियमों की अनदेखी कर संचालन कर रहे भवन और शॉपिंग मॉल की जांच : अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कर आग बुझाने की दी ट्रेनिंग
1 min read
मिरर मीडिया : शहर में विगत दिनो हुई अगलगी की घटना में मौत के बाद नगर निगम सजग हो गई है और भवन निर्माण में हुई अनियमितता की जॉच में जुट गई हैं। शहर के हर बड़े भवन और शॉपिंग कंपलेक्स में नक्शा के अनुसार निर्माण सहित फायर सेफ्टी व अन्य नियमो की जॉच की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार के नेतृत्व में सरायढेला इलाके में करीब 15 भवन और शॉपिंग कंपलेक्स की जांच पड़ताल की गई इस दौरान अग्निशमन के अधिकारी भी साथ में मौजूद थे।

सरायढेला स्थित एक शॉपिंग कंपलेक्स में जांच पड़ताल की गई इस दौरान टीम द्वारा बेसमेंट में कितना एरिया का प्रयोग हो रहा है फायर सेफ्टी सही तरीके से कार्य कर रहा है कि नहीं सभी बिन्दुओं पर जांच की गई एवं सभी दुकानदारों को दुकान में फायर सेफ्टी लगाने की हिदायत दी गई ।इस दौरान अग्नि शमन विभाग के अधिकारी द्वारा लोग मॉक ड्रिल कर आग बुझाने की ट्रेनिग भी दी गई ।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि सभी भवनों और शौपिंग मॉल की औचक जांच पड़ताल की जा रही है नियमों का पालन हुआ है या नहीं और फायर सेफ्टी की व्यवस्था है इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है अगर कुछ अनियमितता पाई जाएगी तो बिल्डर सहित अन्य पर जुर्माना के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि आग बुझाने के प्रति लोगों में इतनी जागरुकता नहीं है इसलिए मॉक ड्रिल के माध्यम से आग कैसे बुझाया जाता है इसकी ट्रेनिंग दी गई है साथ ही लोगों को अपने दुकान एवम प्रतिष्ठानों में अग्निशमन लगाने हेतु वरीय अधिकारियों द्वारा निर्देशित भी किया गया है।
बता दें की शहर कई ऐसे भवन और शॉपिंग मॉल है जो नियमों की अनदेखी कर संचालन कर रहे हैं कहीं फायर सेफ्टी नहीं तो कहीं नक्शा में विचलन ऐसी स्थिति में अगर किसी प्रकार की अगलगी की घटना होती है तो बहुत बड़ी समस्या खड़ी होने की संभावना है इसी के निहीत नगर निगम सभी भवन और शॉपिंग मॉल की जांच पड़ताल में जुट गई है।