नक्सलियों का तांडव : मजदूरों के साथ मारपीट व फायरिंग कर वाहन को किया आग के हवाले : सड़क निर्माण कार्य को रुकवाया
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। बता दें की हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों के साथ मारपीट व फायरिंग भी की है। मामला मनिका थाना क्षेत्र का है जहाँ सड़क निर्माण कार्य में जुटी मिक्सचर मशीन और वहीं खड़ें ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। सड़क लातेहार और पलामू जिला की सीमा को जोड़ती है। इस सड़क के निर्माण होने से लातेहार जिला मुख्यालय से बेतला नेशनल पार्क और छिपादोहर की दूरी कम हो जाएगी।
वहीं नक्सलियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में जुटी कंपनी को तत्काल काम बंद करने की धमकी दिया गया है। घटना के बाद मजदूरो के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दहशत है। वहीं इस घटना को लेकर टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
सूत्रों कि माने तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कई नक्सली हथियारों से लैस होकर आए और निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों की पिटाई करते हुए सड़क निर्माण में जुटी मिक्सर मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही, काम बंद करने की धमकी देते हुए नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड हवाई फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया है।
इधर सूचना के बाद मनिका थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। नक्सलियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसके बाद नक्सलियों के हमले के कारण सड़क निर्माण का कार्य अधूरा रह गया था।