Table of Contents
Dhanbad के पम्पु तलाब से एक महिला का क्षत-विक्षत शव को बरामद किया गया था जिसका बैंकमोड़ (भूली ओ०पी०) थाना में अनुसन्धान जारी है। इसी क्रम में एक मोबाइल उपभोक्ता के व्हाट्सप्प से एक महिला का हल्दी लगा कटे सिर का फोटो वायरल किये जाने पर नम्बर का तकनीकी अनुसंधान करते हुए उक्त नंबर के उपयोगकर्ता को विगत 1 सितम्बर को बाईपास रोड स्थित सिटि स्कूल के पास से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति के पास मोबाइल और महिला का आधार कार्ड बरामद
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इरफान अंसारी उर्फ कालु बताया जो धनबाद के न्यु इस्मलामपुर पाण्डरपाला, थाना-भूली ओ०पी०, का रहने वाला है। वहीं उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से अफवाह फैलाने वाला एक मोबाईल एवं सिम 786 सिरियल नंबर का 4 नोट एवं महिला का आधार कार्ड जप्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछ-ताछ कर निशानदेही पर अज्ञात महिला का धड़ पाण्डरपाला से बरामद
गिरफ्तार किये गए व्यक्ति से पूछ-ताछ करने और उसी की निशानदेही के आधार पर अज्ञात महिला का धड़ को पाण्डरपाला दास टोला स्थिति पंपु तालाब के दूसरी छोर पर स्थित हौदा से बरामद किया गया।
दास टोला की एक महिला से एक तरफा प्यार का मामला
आगे पूछताछ में घटना के संबध में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि दास टोला की एक महिला से एक तरफा प्यार करता था जिसके भाई से इसका विवाद हुआ था उसी का बदला लेने के लिये एवं उसके भाई को फंसाने के लिये एक महिला को धनबाद स्टेशन के पास बात-चीत कर फुसला कर लाये एवं उसकी हत्या की एवं सर को काट कर दास टोला की महिला जिससे प्यार करता था के मामा के घर के आंगन में चापाकल के पास रखकर फोटो खिंचकर वायरल किया था। बाद में सर को दास टोला स्थित पम्पु तालाब के पास फेंक दिया और धड़ को पम्पु तालाब के दुसरे छोर में हौदा के पास झाड़ी में छुपा दिया।
ये खबर भी पढ़े….
- Jamshedpur : धूमधाम से मनाई गई देव शिल्पी विश्वकर्मा की जयंती, सुबह से ही भक्तिमय हो उठा माहौल
- PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर सांसद ढुल्लू महतो ने सदर अस्पताल में किया फल वितरण, दीर्घायु के लिए की प्रार्थना
- बिना अनुमति बुलडोजर कार्रवाई पर लगी रोक,SC ने राज्यों के लिए जारी किया यह निर्देश
- यह खुशी का नहीं, बल्कि दुख की घड़ी, CM चुने जाने के बाद आतिशी ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया
- हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने किया परिवर्तन यात्रा का आगाज, 200 प्रखंडों से होकर पहुंचेगी 81 विधानसभा क्षेत्रों तक