धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर केंद्रीय संस्कृति कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल : मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराने का मिला आश्वासन
1 min read
मिरर मीडिया : लंबे समय से धनबाद में की जा रही एयरपोर्ट की मांग एक बार फिर तेज पकड़ी है। इसी कड़ी में धनबाद में एयरपोर्ट को लेकर आज बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय संस्कृति कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि निवर्तमान मेयर शेखर अग्रवाल जी के निवास पर आए केंद्रीय संस्कृति कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस पर संबंधित मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराते हुए अनुमोदित करने का आश्वासन दिया। और धनबाद के विकाश हेतु अन्य समस्यों की भी जानकारी ली।
वहीं इसके इतर झारखंड को भी राजस्थान टूरिज्म राज्य बनाने की इच्छा जताई। केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रमोद गोयल महासचिव लोकेश अग्रवाल सह सचिव कृष्णा खेतान अमित जैन शामिल थे।