जमशेदपुर : जमशेदपुर के टिनप्लेट स्थित खालसा मध्य विद्यालय में इनर व्हील क्लब ईस्ट के द्वारा गुड टच बैड टच पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काउंसलर राम खन्ना ने बच्चों को अत्यंत सरल तरीके से शरीर में अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई कि अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो अपनी रक्षा किस तरह करनी है। ताकि छोटे बच्चे वर्तमान समय में समाज में हो रही इस तरह की घटनाओं से अपनी रक्षा स्वयं कर सके। कार्यशाला में कक्षा 1-5 तक के बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की संपा उपाध्याय, अर्चना और प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर, शिक्षिकाएं और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
खालसा विद्यालय में गुड टच बैड टच पर कार्यशाला आयोजित
