उदय रजक बने धनबाद के SDM, अपर समाहर्ता सहित बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारीयो का भी हुआ तबादला
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। जिसमें धनबाद एसडीएम प्रेम तिवारी का तबादला कर दिया गया है वही देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी उदय रजक को धनबाद का एसडीएम बनाया गया है जबकि अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता का भी तबादला वाला कर दिया गया है उनकी जगह हजारीबाग के भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार को पदस्थापित किया गया है

इसके साथ ही बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है, जिसमें निरसा ,झरिया कलियासोल ,टुंडी, पूर्वी टुंडी , तोपचाची, बाघमारा, ग्यारह कुंड शामिल है वही धनबाद और गोविंदपुर अंचलाधिकारियों का तबादला नहीं किया गया है। मैं बलियापुर अंचल अधिकारी को जामताड़ा का कर्माटांड़ में प्रतिस्थापन किया गया है जबकि बाघमारा अंचल अधिकारी कमल किशोर और तोपचाची अंचल अधिकारी राकेश भूषण सिंह का अभी पद स्थापना नहीं किया गया है।
कौन कहां गए देखे लिस्ट…
इस लिंक को click करें