TV CHANNEL

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि‍मिटेड और Sony पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने विलय समझौते पर किये हस्ताक्षर : मर्जर की प्रक्रिया में लग सकते हैं 8 महीने

मिरर मीडिया : आखिरकार तीन महीने के ऑडिट के बाद ज़ी (Zee)एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि‍मिटेड और सोनी (Sony) पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने विलय समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं मर्जर की प्रक्रिया को पूरा होने में कम से कम 8 महीने लग सकते हैं। विलय के बाद सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया लिमिटेड के पास 50.86 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि Zee के प्रमोटर्स Essel के पास 3.99 फीसदी और ZEEL के पास 45.15 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विलय के बाद बनने वाली संयुक्त कंपनी की अगुआई पुनीत गोयनका करेंगे। वह इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईे्ओ होंगे। आपको बता दें कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स के बीच विलय का ऐलान करते हुए पुनीत गोयनका ने मर्जर के लिए डील पर हस्ताक्षर को सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए मील का पत्थर है। देश की दो बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के हाथ मिलाने से नए युग की शुरुआत होगी।

विलय के साथ ZEE ब्रांड नई संयुक्त कंपनी का हिस्सा बन जाएगा और यह नई संयुक्त कंपनी तय करेगी कि वह कौन से ब्रांड को और कितने समय तक रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से हम अपने ग्राहकों को बेहतर कंटेंट सर्विस अलग-अलग प्लेटफाॅर्म प्रदान करेंगे। जबकि उन्होंने कहा कि अब उनके पास 2 ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म- ZEE5 और SonyLIV हैं। ये दोनों कंपनियां स्वतंत्र रूप से अपना बिजनेस करना जारी रखेंगी। आगे उन्होंने ने कहा कि वे विभिन्न स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार के लिए बोली लगाने पर विचार करेंगे। फिर चाहे वह IPL हो सकता है या फिर कोई और दूसरा खेल। उन्होंने कहा कि खेलों में प्रवेश करने के लिए काफी सोच समझकर फैसला लिया है।

गौरतलब है कि इस विलय के बाद ZEE को सोनी के 10 स्पोर्ट्स चैनलों का एक्सेस मिल जाएगा जिसमें हाल ही में लॉन्च किया गया। स्पोर्ट्स चैनलों में सोनी सिक्स, सोनी टेन 1, सोनी टेन 2 और सोनी 3 के साथ इन सभी चैनलों के HD वर्जन शामिल हैं।

Uday Kumar Pandey

मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button