रामनवमी अखाड़ों वाली : अखाड़ा दलों ने दिखाए अनोखे करतब और शस्त्र का प्रदर्शन : आज होगा महाजुटान, होगी प्रतिद्वंद्विता

अखाड़ा के खिलाड़ियों ने झरिया में किया हैरतअंगेज अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन,आज दिखाएंगे करतब

मिरर मीडिया झरिया : चैत्र शुकल पक्ष महाअष्टमी के अवसर पर झरिया के सभी अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने मोहल्ले में हैरतअंगेज अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान जुलुस और अखाड़ों पर प्रतिबन्ध थी जबकि इस वर्ष अनुमति मिलने के बाद खेल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। धासा व तासा की आवाज से क्षेत्र रातभर गूंजता रहा। खिलाड़ी जोश में खेल दिखाते रहे।

परंपरा के अनुसार खिलाड़ी रामनवमी के प्रदर्शन के पूर्व महाअष्टमी की रात जागरण कर रात भर अपने अखाड़ों में करतब दिखाते हैं। अगले दिन वे दूसरे अखाड़ों के खिलाड़ियों से जुलूस में प्रतिद्वंद्विता करते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को खिलाड़ियों ने जागरण करते हुए अपने करतब दिखाए। वहीं इसके इतर रविवार को रामनवमी के दिन झरिया के 24 अखाड़ों के खिलाड़ी पूजा करने व महावीरी झंडा फहराने के बाद रविवार की शाम को ढोल व धासा-तास के साथ सशस्त्र जुलूस निकाल मेन रोड पहुंचेंगे। यहां सभी अपना करतब दिखाएंगे।

प्रशासन की ओर से 10 बजे रात तक कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई। विधि-व्यवस्था के लिए चौराहों पर अभी से जवान तैनात हो गए हैं। इस बार ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की जाएगी।

इन अखाड़ों के बीच होगी प्रतिद्वंद्विता

झरिया के महाराणा प्रताप दल, रामचंद्र दल, बाबा वीर चौहरमाल दल, संकटमोचन दल, महारथी कर्ण दल, वीर विजय दल, वीर सेवा अवतार दल, दानवीर भामाशाह दल, वीर भीम दल, एकलव्य दल, शिव शंकर दल, वीर कर्ण दल, महावीर नरसिंग दल, पृथ्वीराज चौहान दल, वीर राम भक्त दल, महाबली भीमसेना दल, संकट मोचन दल, सोलानामा नीलकंठ दल, वीर अभिमन्यु दल, शक्ति दल, शिव शक्ति दल, वीर बजरंगी दल, वीर कृष्ण दल की ओर से जुलूस निकाला जाएगा।

वही मौके पर पहुंची भाजपा महिला नेत्री रागनी सिंह ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना की वजह से लोगो मे उत्साह खत्म हो गया था इस बार  लोगो मे उत्साह देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि लोग शांति सौहार्द बनाए रखे और खुशी से त्योहार मनाए।

पुराना बाजार में अखाड़ों का होगा महाजुटान

संध्या के समय जगह-जगह शहर में शोभायात्रा व अखाड़ा निकलेगा इस दौरान सड़कों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। सभी अखाड़ों का पुराना बाजार में महा जुटान होगा। पुराना बाजार में अखाड़ा समिति के सदस्यों के लिए नौजवान कमेटी पेयजल,स्वास्थ्य जांच, दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था करेगा।

रामनवमी को लेकर झरिया में विधि व्यवस्था की जानकारी लेने शनिवार की शाम उपायुक्त संदीप सिंह व एसएसपी संजीव कुमार ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया था एवं लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की थी।

रविवार को बंद रहेंगे शराब की सभी दुकानें

रामनवमी को लेकर रविवार को जिले की देसी विदेशी व कंपोजिट शराब की दुकानें बंद रहेगी सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर दुकानें बंद की जा रही है सोमवार को दुकान खोले जाएंगे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles