Homeधनबादराजगंज पैक्स को 8 लाख व टुंडी व्यापार मंडल को 4 लाख...

राजगंज पैक्स को 8 लाख व टुंडी व्यापार मंडल को 4 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल देने का बैठक में निर्णय : पैक्स, व्यापार मंडल को वर्किंग कैपिटल उपलब्ध कराने के लिए चर्चा

मिरर मीडिया : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) के तहत विभिन्न प्रखंडों में कृषि कार्य कर रहे पैक्स, व्यापार मंडल व नोडल लैम्पस को वर्किंग कैपिटल उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के लिए विभिन्न प्रखंडों में कृषि कार्य कर रहे पैक्स, व्यापार मंडल व नोडल लैम्पस को वर्किंग कैपिटल (कार्यशील पूंजी) उपलब्ध कराने के लिए आज बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राजगंज पैक्स को 8 लाख रुपए व टुंडी व्यापार मंडल को चार लाख रुपए वर्किंग कैपिटल देने का निर्णय लिया गया। इस पूंजी का खाद – बीज, कीटनाशक दवा, धान अधिप्राप्ति करने एवं कृषि संबंधी अन्य व्यवसाय हेतु रिवाल्विंग फंड के रूप में किसानों के हित में उपयोग किया जा सकेगा।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, माननीय विधायक टुंडी के प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री केडी पांडेय, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि कुमार महतो, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी शाहिद परवेज खान व सहकारिता विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular