June 5, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली याचिका पर हुई सुनवाई : अबतक 4 गवाह पूरी : गवाह ने कहा मशीन खराब थी, इसलिए नहीं हुई काउंटिंग

1 min read

मिरर मीडिया : जलेश्वर महतो द्वारा दायर की गई निर्वाचन को चुनौती देनेवाली याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। वहीं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के तरफ से चौथे गवाह काउंटिंग एजेंट संतोष चंद्र गौराई की गवाही कराई गई। विदित हो कि ढुल्लू महतो की ओर से दी गई 7 गवाहों की सूची में से अब तक 4 गवाही पूरी हो चुकी है। गवाही देते हुए संतोष चंद्र ने कहा कि चुनाव काउंटिंग में कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

जबकि गवाह का प्रति परीक्षण जलेश्वर महतो के अधिवक्ता अरविंद लाल थे। इस दौरान प्रति परीक्षण में गवाह ने कहा कि बूथ संख्या 266 में मशीन खराब थी, इसलिए काउंटिंग नहीं हुआ। अधिवक्ता द्वारा यह पूछे जाने पर की झारखंड विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन किस पार्टी की सरकार थी और कौन मुख्यमंत्री थे प्रतिउत्तर में गवाह ने कहा कि उस दौरान किसी पार्टी की सरकार यहां नहीं थी। चुनाव के समय यहां कोई सीएम नहीं था। तब अधिवक्ता ने पूछा कि क्या उस समय राष्ट्रपति शासन था तो गवाह ने कहा उस समय झारखंड में राष्ट्रपति शासन था।

वहीं कोर्ट ने बाघमारा के तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर संजय भगत एवं तत्कालीन असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर विकास त्रिवेदी को 3 मार्च को गवाही देने के लिए उपस्थिति के संबंध में विशेष समन जारी किया है। कोर्ट ने इनके दोनों गवाहों के आने-जाने सहित अन्य खर्च के लिए ढुल्लू महतो को 10 हजार रुपए जमा कराने को कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया है कि जिस जिला में वर्तमान में ये दोनों अधिकारी पोस्टेड है वहां के डीसी को इनकी गवाही सुनिश्चित के संबंध में फैक्स भेजा जाए। बता दें कि अगली गवाही 3 मार्च को होगी।

इधर जलेश्वर महतो ने ढुल्लू महतो के निर्वाचन को रद्द करने का आग्रह किया है। याचिका के अनुसार जिस समय ढुल्लू महतो ने अपना नामांकन जमा किया था उस समय वे डिसक्वालिफाइड थे, क्योंकि उन्हें अलग-अलग धाराओं में सजा हुई। उनके अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाते हुए कहा गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर को उसी समय ढुल्लू महतो का नामांकन कर रद्द कर देना चाहिए था, पर उन्होंने नहीं किया।

याचिका में यह भी कहा गया था बहुत से बूथ जैसे बूथ नंबर 266 में 600-700 वोट पड़े थे लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने उसे जीरो दिखाया था। जलेश्वर महतो ने ढुल्लु महतो के निर्वाचन को रद्द कर कुछ बूथों पर पुनर्मतदान कराये जाने की मांग की है।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.