महिनों से फल फूल रहा था धनसार में अवैद्य लॉटरी का धंधा : बैंक मोड़ पुलिस ने किया ख़ुलासा : बाइक, मोबाइल, नगद सहित 10 गिरफ्तार
1 min read
मिरर मीडिया : महिनों से चल रहें अवैध लॉटरी के कारोबार का बैंक मोड़ पुलिस ने भंडाफोड़ कर अवैध लॉटरी सहित नगद बरामद किया है। बता दें कि धनसार पुल अनुग्रह नगर के समीप जगदम्बा डेकोरेटर कार्यालय मे तीन माह से अवैध लॉटरी का अड्डा संचालित था जिसे शनिवार रात बैंक मोड़ पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर संचालक सहित दस लोगों को पकड़ा गया है। वहीं मौके से पुलिस ने 900 अवैध लाटरी टिकट, 14460 रूपए नगदी सहित 10 मोबाइल, एक टार्च व तीन बाइक बरामद किया है।
छापेमारी के बाद पकड़े गए लोगों को धनसार थाना के सूपूर्द कर दिया गया। आपको बता दें कि यह अवैध लॉटरी का धंधा धनसार थाना क्षेत्र में चल रही थी लेकिन इसका ख़ुलासा बैंक मोड़ पुलिस ने की। यानी कार्रवाई में धनसार पुलिस को साथ नहीं रखा गया था। DSP लॉ एंड आर्डर के आदेश पर बैंक मोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस अवैध धंधे का ख़ुलासा किया है। हालांकि यहाँ यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यह धंधा बिना किसी के सह पर फल फूल रहा होगा।
हालांकि खुलासे के बाद धनसार पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। झरिया के समीर द्वारा अवैध लाटरी का संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए लोगो में लॉटरी का मुख्य सरगना झरिया का शमीर अवैध लॉटरी का करोबार संचालित कर रहा था। धनसार पुलिस ने बताया की यहां कई माह से अवैध लॉटरी का संचालन किया जा रहा था।
जगदम्बा डेकोरेटर्स मे एक वाहन से लाटरी प्रतिदिन शाम को करीब सात बजे लाया जाता था। इसके बाद धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी, नई दिल्ली, जोड़ाफाटक, गांधीरोड, बरमसिया, पतराकुली, मनइटांड इलाके से एजेंट आकर लाटरी ले जाते थे और अपने अपने क्षेत्र मे बेचते थे।
सूत्रों के मुताबिक धनबाद से झरिया तक अलग अलग स्थानों में चिप्स कुरकरे की आड़ में अवैध लॉटरी खुलेआम बेच रहा है। अवैध लॉटरी टिकट का सरगना समीर अहमद के एजेंट कोयलांचल में टिकटों का धंधा बेखौफ चला रहा है। डेकोरेटर की आड़ में यह धंधा चल रहा था। जहां स्थानीय लोग इसकी शिकायत कई बार वरीय पुलिस अधिकारी को दिए थे।
पकड़े गए लोगों मे चंदन कुमार,शिव कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, आकाश कुमार, मो.वशीर, भरत भुईयां, सरयु भुइयां, प्रकाश भुईयां एवं मो. वशीर इकबाल उर्फ सोनू शामिल है।