December 10, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

55 पीडीएस दुकानों की जांच, संचालकों को निर्देश

1 min read

जमशेदपुर : पीडीएस लाभुकों को ससमय राशन मिले, सही मात्रा में मिले इसको लेकर जिले भर के पीडीएस दुकानों का उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में पिछले 1 माह से औचक जांच किया जा रहा। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ व सीओ को एक दिन में 5-5 पीडीएस दुकानों के जांच तथा लाभुकों से भी फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्रखंडों के वरीय प्रभारी में से एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधकारी राजीव रंजन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग समेत सभी बीडीओ, सीओ व कार्यपालक दण्डाधिकारी ने पीडीएस दुकानों का औचक जांच किया।

निरीक्षण के क्रम में पीडीएस दुकानों में ऑनलाइन स्टॉक व वास्तविक स्टॉक का जांच, कार्डधारियों को मिलने वाली राशन की मात्रा, गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेने के साथ साथ पीडीएस दुकानों को पिंक रंग से रंगने, दुकान के बाहर लाभुकों की सूची लगाने, सूचना पट्ट में फोर्टिफाइड चावल को लेकर जागरूकता, जनशिकायत पंजी रखने, मुफ्त राशन वितरण की जानकारी प्रदर्शित की गई है या नहीं इसकी जांच का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मापतौल मशीन का ईपॉश मशीन से कनेक्शन है या नहीं, मृत या स्थानांतरित लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाने में प्रगति, अपवाद में राशन उठाने वाले लाभुकों का सत्यापन, सभी लाभुकों का आधार सीडिंग तथा अन्य बिंदुओं पर भी जांच का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.