खनिज संपदाओं की हो रही चोरी पर खनन विभाग रेस : अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ किया सराय ढेला थाने के सुपुर्द
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में खनन विभाग द्वारा राजस्व की अधिक प्राप्ति के बाद अवैध रूप से किये जा रहे कारोबार पर खनन विभाग अलर्ट हो गई है। लगातार अवैध रूप से खनन, भंडारण और तस्करी पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इधर खनिज संपदाओं की हो रही चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है इसी क्रम में सोमवार को अहले सुबह गोल बिल्डिंग के पास खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तीन बालू लदे अवैध वाहनों को पकड़ सरायढेला थाने को सुपुर्द कर दिया।
पकड़े गए वाहनों में एक हाईवा JH 10CK 1058 एक ट्रैक्टर JH 10CA 4521और एक 407 JH 10H 6778 शामिल है। हाईवा पर करीब 700 सीएफटी वहीं 407 और ट्रैक्टर पर 150 सिएफ्टी बालू लदे हुए थे।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि लगातार बिना चालान के अवैध रूप से बालू उठाव और बिक्री की सूचना मिल रही थी इसी के क्रम में आज सुबह करीब 6 बजे औचक निरीक्षण के दौरान तीन वाहनों को पकड़ा गया है करवाई से सभी चालक वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।
वहीं उन्होंने बताया कि सराय ढेला थाने में कांड संख्या 85/2023 03/04/23 में सभी वाहन के मालिक, अज्ञात चालक तथा अन्य लोगों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी एवं राजस्व की क्षति के संबद्ध में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बता दें कि हाल ही में एसडीएम ने भी तीन अवैध बालू लदे वाहन को पकड़ा था जिसके बाद धनबाद थाना में सभी वाहन मालिक और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदाओं की हो रही चोरी पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।