HomeधनबादDhanbadना घर के ना घाट के : बाहर प्रचंड धूप और अंदर...

ना घर के ना घाट के : बाहर प्रचंड धूप और अंदर बिजली की बेवफाई : ऊपर से तापमान 40 पार,आम जनता पर पड़ रही डबल मार

मिरर मीडिया : घर के बाहर प्रचंड धूप और अंदर बिजली की बेवफाई ने आम जनता को परेशान कर कर दिया है। इसीलिए ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होंगी की ऐसे फंसे की ना घर के ना घाट के।एक तो बिजली की आंख मिचौली और दूसरा बढ़ती तापमान से आम जनजीवन का हाल बेहाल है। सुबह से ही धूप कड़ी हो जा रही है। वही लगातर तापमान में बढ़ोतरी से हर दिन पारा चढ़ता जा रहा है।

बता दें कि अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुंच गया था प्रचंड गर्मी ने 4 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है 2020 से अब तक इस बार जून में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है पिछले साल भी पारा चढ़ा था मगर इस बार तापमान 4 वर्षों में सबसे अधिक है।

सुबह के करीब 9 बजे ही गर्म हवा चलनी शुरु हो जा रही है 2 दिन चढ़ने के साथ ही मौसम गर्म होता जा रहा है दोपहर में बाहर का तापमान आसमान से आग बरसाने जैसा है सूरज ढलने के बाद भी गर्म हवा चल रही है जिससे शाम का मौसम भी गर्म रह रहा है मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी से आ रही गर्म और शुष्क हवा से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

प्रचंड गर्मी से अभी एक दो दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।  जिले में तापमान पिछले कुछ दिनों से 40°C से अधिक के आसपास दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में उच्च तापमान के कारण लोगों को गर्मी से असहजता महसूस हो रही है। वहीं दूसरी तरफ़ बिजली की आंख मिचौली ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है रोजाना विगत 1 सप्ताह से करीब 8 से 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित की जा रही है।

दिन चढ़ने के साथ मौसम बहुत गर्म रहेगा ऐसे में दोपहर में लू चलने का खतरा है घर से निकलने से पहले एहतियात जरूर बरते। हालंकि एक-दो दिन बाद बारिश होने के भी आसार हैं उसके बाद ही तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular