परसुडीह में माहौल बिगाड़ने का प्रयास, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
1 min read
जमशेदपुर : उपद्रवियों ने एक बार फिर सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। धार्मिक नारेबाजी कर परसुडीह के मकदमपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को संंभाल लिया। आधी रात को नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में आए बदमाशों में दो पुलिस हिरासत में है। वहीं बाकी की पहचान के लिा पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आधी रात के करीब बाइक सवार कुछ युवक इलाके से नारेबाजी करते हुए निकल गए। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा था। इसी बीच रात के लगभग डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाश फिर वहां पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। लेकिन इस बार दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवकों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं घटना के बाद मकदमपुर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।