Homeधनबादआयुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक :...

आयुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक : सभी प्रकार के आवेदनों एवं उसके निष्पादन की, कि गई समीक्षा

मिरर मीडिया : आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कमल जॉन लकडा की अध्यक्षता में मंगलवार की संध्या परिसदन के सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा मतदाता सुची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक प्राप्त सभी प्रकार के आवेदनों एवं उसके निष्पादन की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री, प्रक्रियाधीन आवेदन एवं फील्ड वेरिफिकेशन हेतु प्रेषित आवेदनों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान आयुक्त ने ईआरओ नेट एवं गरुड़ा ऐप द्वारा की जा रही इंट्री की प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने संबंधित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 1 नवंबर से अब तक कुल 97,188 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की गई है। साथ ही अन्य 18587 आवेदनों की इंट्री प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन इंट्री के मामले में धनबाद जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र निरसा, सिंदरी एवं झरिया राज्य अंतर्गत टॉप 15 की सूची में शामिल है। जिले में जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं की दर लगभग 66% है। जो कि संतुलित है।

बैठक में आयुक्त द्वारा जिले में “आपकी अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लगने वाले पंचायत एवं वार्ड स्तरीय शिविरों से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कमल जॉन लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता आपूर्ति, डीसीएलआर, निदेशक डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES