Homeधनबादजनप्रतिनिधियों से टीकाकरण हेतु लोगो को मोबिलाइज करने में उपायुक्त ने कि...

जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण हेतु लोगो को मोबिलाइज करने में उपायुक्त ने कि सहयोग करने की अपील

दिसंबर तक जिले की शत-प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य

टीकाकरण शिविरों की संख्या बढ़ाने का लिया गया निर्णय

मिरर मीडिया : सोमवार को उपायुक्त धनबाद के अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा हेतु उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। नियमित शिविरों के अलावा जिले के प्रमुख स्थानों जैसे- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार इत्यादि स्थानों पर नियमित टीकाकरण एवं कोविड जांच किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक यातायात प्रणाली के ऑटो चालक, टैक्सी चालक एवं बस चालकों इत्यादि हेतु टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है। जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर भी टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने के उपरांत ही उनके वाहनों में इंधन भरा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक जिले की शत-प्रतिशत आबादी को का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके आलोक में आज की बैठक में जिला अंतर्गत टीकाकरण शिविरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने जिले के सभी स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से टीकाकरण हेतु प्रेरित करने, इस संबंध में जागरूक करने एवं लोगों को टीकाकरण केंद्र तक मोबिलाइज करने की अपील की। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, डीआरसीएचओ डॉ विकास राणा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more