डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में आयोजित सप्त-दिवसीय बांस हस्तशिल्प कार्यशाला का आज समापन : बच्चों ने बांस से बने सामान निर्माण के सीखे गुर
1 min read
मिरर मीडिया : डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी में टिंकरहाट इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित सप्त -दिवसीय बांस हस्तशिल्प कार्यशाला का आज समापन किया गया। इस दौरान बच्चों ने बांस की विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के निर्माण की तकनीक का ज्ञान प्राप्त किया।

इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतुल दत्ता (जनरल मैनेजर, एसीसी सिंदरी) व विशिष्ट अतिथि प्रदीप पांडे ए सी सी, तिंकरहेट फाउडेशन के सह संस्थापक कुणाल भास्कर जी उपस्थित रहें।

वहीं मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में लीक से हट कर किया गया कार्य महत्वपूर्ण होता है। दुनिया फिर से अपनी जमीन पर वापस आ रही है। हाथ से निर्मित वस्तुओं की मांग लोगो में इतनी अधिक है जितना की उत्पादन भी नही हो पा रहा है। बांस द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करके हम इस प्रकार के रोजगार को प्रोत्साहित कर सकते है।
तिंकरहेट फाउडेशन के सह संस्थापक कुणाल भास्कर ने कहा कि आज के समय में हम दुबारा अपनी जमीन पर आ रहें है।
बच्चों में ऐसी वस्तुओं के निर्माण की कला आने से आने वाली पीढ़ी में एक नई प्रेरणा का विकास होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। बच्चों ने अपने अवकाश का सर्वोत्तम उपयोग किया है। इन कार्यक्रमों के द्वारा लोगो में एक नया संदेश जाएगा।
प्रतिभागी बच्चों में देवमणि, अक्षय चौरसिया, अर्पिता कुमारी, भाव्या झा, प्रिया अग्रवाल, गौतम सूत्रधर, रीसा भट्टाचार्जी ने आज बांस के पत्तियों से फिश स्ट्रिंग लाइट राउंड स्ट्रिंग लाइट ना इफ स्टैंड और पेन स्टैंड बनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक मुकेश कुमार तिवारी और अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।