HomeJharkhand Newsलोयाबाद के एएसआई भी रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, 12 घंटे के...

लोयाबाद के एएसआई भी रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, 12 घंटे के अंदर एसीबी की एक और बड़ी कार्रवाई, कोयला चोरों का नाम मैनेज करने को लेकर मांगी गई थी रकम

धनबाद : एसीबी की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने लोयाबाद थाना के एएसआई को 10000 रुपये घूस लेने के दौरान धर दबोचा। 12 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। बता दें कि इससे पूर्व सुबह में ही सरायकेला थाना के दरोगा राजेंद्र उरांव को 6000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था। वहीं दूसरी ओर लोयाबाद थाना के एएसआई दशरथ साहू का खुलासा भी आज शाम किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मामला कोयला चोरों के नाम को मैनेज करने को लेकर है। बीते दिनों बाघमार में सीआईएसएफ और ग्रामीणों के बीच में हुए मुठभेड़ के अभियुक्त पिंटू सिंह से तीस हजार की रकम की मांग की गयी थी। नाम को मैनेज करने के एवज में घूस को लेकर दरोगा दशरथ साहू द्वारा अभियुक्त पर दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद अभियुक्त ने एसीबी में इसकी शिकायत की और एसीबी ने लोयाबाद थाना परिसर से ही दरोगा दशरथ साहू को 10000 घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया।

Most Popular