Homeराजनीतिमुलभुत सुविधा नहीं मिलने के कारण सरजामदा के लोगों की वोट वहिष्कार...

मुलभुत सुविधा नहीं मिलने के कारण सरजामदा के लोगों की वोट वहिष्कार की घोषणा

जमशेदपुर । जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो में मुलभुत सुविधाओं को लेकर नाराजगी है. नाराज ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में वोट वहिष्कार करने की घोषणा कर दी। जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सरजामदा गुरुदवारा रोड, ईजीएल चौक, सरजामदा सेंटर, बारीगोड़ा, रहरगोड़ा, बावनगोड़ा, सोपोडेरा के लोगों ने गुरुवार को राम दरश राय के नेतृत्व में पुरे क्षेत्र में लोगो से वोट वहिष्कार करने की अपील की गई। इस अवसर पर राम दरश राय ने कहा कि पिछले 40 वर्षो से लगातार सड़क नाली, बिजली शुद्ध पानी के लिए हर स्तर पर गुहार लगा कर थक गए लेकिन परिणाम सिफर रहा। आज तक हम बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के मौसम में नेता लोग वादे करते है चुनाव जीतने के बाद अपने किये वादे भूल; जाते हैं. श्री राय ने कहा कि हम लोगो ने सांसद, विधायक, पार्षद को चुनाव में जीत दिलाई लेकिन हमारी समस्याओ का समाधान नहीं हुआ. इस बार हम लोगो ने वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि हम क्षेत्रो में जाकर लोगो से वोट वहिष्कार करने की अपील कर रहे है. लोगो का समर्थन भी मिल रहा है. इस अवसर पर शामिल राम.जितेंद्र मेहता,सीता राय,अजय मुंडे,सरस्वती मुखी,दिव्या, राखी, छोटी,सुशीला,रीमा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Most Popular