HomeधनबादDhanbad - स्पंदन का बसंत उत्सव संपन्न : गीतों और नृत्य के...

Dhanbad – स्पंदन का बसंत उत्सव संपन्न : गीतों और नृत्य के साथ निकाली गई प्रभात फेरी

Table Of Content….

  • निकाली गई प्रभात फेरी : संगीत नृत्य और नाटक की प्रस्तुति
  • दोपहर को कार्यक्रम का हुआ समापन

Details…

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : समाज सेवी संस्था स्पंदन द्वारा रविवार को DHANBAD में बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। वहीं इस बाबत स्पंदन के अध्यक्ष मनोज मजूमदार एवं सचिव बर्नाली सेनगुप्ता कि देख-रेख में जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर से प्रातः 8 बजे बसंत उत्सव के गीतों और नृत्य के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। गौरतलब है कि समाज सेवी संस्था स्पंदन द्वारा प्रत्येक वर्ष बसंत महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 

स्पंदन का बसंत उत्सव
स्पंदन का बसंत उत्सव

निकाली गई प्रभात फेरी : संगीत नृत्य और नाटक की प्रस्तुति

प्रभात फेरी जगजीवन नगर में भ्रमण करते हुए दुर्गा मंडप पहुंची जहां मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गीत संगीत नृत्य और नाटक की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया गया। वहीं कार्यक्रम में सभी पुरुष महिला और बच्चों ने एक ही प्रकार के बसंत उत्सव के रंग-बिरंगे पोशाक धारण किये हुए थे।

दोपहर को कार्यक्रम का हुआ समापन

ग़ुलाल, रंग खेलते हुए सभी ने लजीज व्यंजन का भी लुत्फ़ उठाया और दोपहर करीब एक बजे कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में गोपाल भट्टाचार्य सेक्रेटरी बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन, अतनु गुप्ता प्रेसिडेंट बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन,भी उपस्थिथ थे।

खबरें और भी पढ़े…

[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular