धनबाद – केयर एंड सार्व फाउंडेशन ने चुना 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को : उच्च शिक्षा के लिए की जाएगी निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था
1 min read
मिरर मीडिया : मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने को लेकर सामाजिक संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन ने बड़ी पहल की है। बता दें कि संस्था ने 40 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया। मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया कर लिस्ट जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की इस चयन टेस्ट में कुल ऐसे 225 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जो फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें एसएसएलएनटी गवर्नमेंट एक्सीलेंस विद्यालय गर्ल्स में 22 डीएवी उच्च विद्यालय पुराना बाजार में 48 धनबाद प्राण जीवन एकेडमी में 84 उच्च विद्यालय धनबाद में 40 और जिला स्कूल में 31 छात्र छात्राएं शामिल है।

वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को संस्था ने मेरिट के आधार पर संस्था के सदस्यों ने चयन किया। इसी के साथ सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोचिंग का सारा व्यवस्था करने का संस्था ने संकल्प लिए।
आपको यह भी बतादे की CS40 कोचिंग कक्षाएं 24 सितंबर से शुरू की जाएगी। यह कक्षा e2e क्लासेस जेसी मलिक धनबाद में करवाई जाएगी।24 सितंबर को चयन हुए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को आने के लिए कहाँ गया है और साथ ही साथ पांचो विद्यालय के प्रिंसिपल को भी आमंत्रित किया गया।
इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र, डीके सिंह, अखिलेश कुमार, सतीश कुमार सिंह,संजय कुमार, एम एल कारण, अजय चौधरी, अभय कुमार, नीलकमल खवास और समीर सरकार, उपस्थित थे।