जश्न-ए-आज़ादी : शान से लहराया तिरंगा, 76वें स्वतंत्रता दिवस पर गोपाल मैदान में आयोजित हुआ समारोह, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया झंडोत्तोलन

जमशेदपुर : 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर उपायुक्त विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला परिवहन पदाधकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने समस्त जिलावासी व राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां भारती के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन करते हैं । 15 अगस्त भारत का लोकतंत्र तथा हर भारतीय के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। आजादी की लड़ाई में ना जाने हमारे कितने सूफी, संतों, महापुरुषों, देशभक्तों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा है, हंसते हंसते सीने पर गोलियां खाई है और मां भारती के श्री चरणों में अपने प्राणों की आहूति दिया है। आजादी हमारे वीरों के बलिदान से, उनके त्याग से मिली है। सभी वीर योद्धाओं को शत शत प्रणाम करता हूं। आजादी की पहली लड़ाई 1857 में सिपाही विद्रोह के रूप में इतिहास में पढ़ा है लेकिन इसकी पृष्ठकथा झारखंड के वीरों ने बाबा तिलका मांझी के नेतृत्व में सन 1772 में लिख दी थी। सैकड़ों आंदोलन हुए जिसमें झारखंड के वीरों ने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजबूती और दृढ़ता से राज्य की जनता के हित में कदम उठाये जा रहे हैं। जनता का, जनता के लिए, जनता के शासन का स्थापित किया जा रहा। हम जात-धर्म का भेदभाव किए बिना राज्यवासियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। कोरोना काल में मजबूती से शासन-प्रशासन के लोगों ने काम किया।

मंत्री ने मानगो स्थित एक टायर गोदाम में लगी आग बुझाने में प्रशासन द्वारा किए गए उपायों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए जिला उपायुक्त के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि जिले में क्राइम कंट्रोल की दिशा में भी पुलिस प्रशासन अच्छा कार्य कर रही है। मौके पर विधि व्यवस्था, मानगो स्थित टायर गोदाम में आग, पंचायत निर्वाचन, स्वास्थ्य के क्षेत्र तथा कार्यालय कार्य में उत्कृष्ट करने वाले कुल 117 पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

परेड प्लाटूनों को शिल्ड देकर किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कुल 08 प्लाटूनों में से प्रथम-एनसीसी बालक, द्वितीय- एनसीसी बालिका व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला पुलिस बल (महिला) के प्लाटून कमांडर को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा परेड में शामिल आर.ए.एफ, जिला पुलिस बल (पुरुष), जैप-6, होमगार्ड, स्कॉउट एंड गाइड एनसीसी व बैंड पार्टी के कमांडर को भी शिल्ड प्रदान किया गया। परेड का नेतृत्व कर रहे सार्जेंट मेजर, सेकेंड इन कमान को भी शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाहऱणालय व उपायुक्त आवास सह में जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा झंडोतोलन किया गया।

एसएसपी कार्यालय, एसएसपी आवास व पुलिस लाइन- वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा झंडोतोलन किया गया। एसडीएम धालभूम कार्यालय व आवास में संदीप कुमार मीणा द्वारा झंडोतोलन किया गया। एसडीएम घाटशिला कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला जनसंपर्क कार्यालय के साथ सभी प्रखंड मुख्यालय व अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण किया गया।

Share This News

Latest Articles