झारखंड में सहायक आचार्य के खाली पदों पर JSSC ने शुरू की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया : 26001 पदों के लिए 8 अगस्त से मांगे ऑनलाइन आवेदन
1 min read
मिरर मीडिया : लंबे अरसे के बाद झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता अब साफ गया है। JTET क्वालीफाई अभ्यर्थियों के लिए इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई है। आपको बता दें कि झारखंड में सहायक आचार्य के खाली पदों पर JSSC ने आवेदन मांगा है।
JSSC ने कुल 26001 सीटों के लिए आवेदन मांगा है। कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 के लिए होगी शिक्षकों के लिए नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 12 शिक्षकों के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित है।
जानकारी के अनुसार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड राज्य के प्रारंभिक बिद्यालयों में स्नातक एवं इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु
झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन (13/2023) निकालते हुए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन दिनांक 08-08-2023 से दिनांक 07-09-2023 की मध्य रात्रि तक ये आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे।
आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.jssc.nic.in पर सर्च कर सकते हैं।